dhanpal-murder-case-revealed-wife-had-committed-murder-with-lover
dhanpal-murder-case-revealed-wife-had-committed-murder-with-lover

धनपाल हत्याकांड का खुलासा : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी हत्या

शाहजहांपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। थाना तिलहर पुलिस ने मंगलवार को धनपाल की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कराई थी। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, अवैध सम्बन्धो में बाधक बनने पर ही पत्नी ने साजिश रचकर प्रेमी के साथ मिलकर पति की कार से कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया की बीते 03 अप्रैल की रात राजनपुर रोड़ पर सेन्ट्रो कार के नीचे फंसे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। शव की पहचान थाना क्षेत्र के गांव रज्जाकपुर निवासी धनपाल के रूप में हुई थी। घटना के दूसरे दिन मृतक के भाई ने धनपाल के दोस्त जनपद गुडगांव के थाना फरुखनगर क्षेत्र के खेंटावास निवासी मुकेश यादव के खिलाफ हत्या का मामाल दर्ज कराया था। मामले की छानबीन कर रहे प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बीती शाम कटरा क्षेत्र के गांव कसरक स्थित धनपाल की सुसराल से हत्यारोपित मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मुकेश ने बताया कि धनपाल की पत्नी मधु और उसके बीच एक वर्ष से प्रेम प्रंसग चल रहा था। धनपाल उक्त दोनों के बीच रोड़ा बना हुआ था। धनपाल को रास्ते से हटाने लिए हत्या की साजिश रची गई और योजनाबद्ध तरीके से बीते 03 अप्रेल को उसने मधु के साथ मिलकर धनपाल की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी। मुकेश से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक धनपाल की पत्नी मधु की भी मंगलवार सुबह रज्जाकपुर से गिरफ्तार कर लिया है। डीटीएच केबल कनेक्शन करने के दौरान दोनों के बीच हुई नजदीकियां पुलिस के अनुसार, धनपाल करीब दस वर्षों से गुड़गांव में नौकरी कर रहा था। पत्नी मधु और बच्चों के साथ वहीं किराये के मकान में रहता था। करीब एक वर्ष पूर्व मुकेश धनपाल के गुड़गांव स्थित घर पर डीटीएच केबल का कनेक्शन करने गया। जहां उसकी दोस्ती धनपाल की पत्नी मधु से हो गयी। धीरे-धीरे दोनो काफी नजदीक आते गए और धनपाल की अनुपस्थिति में दोनो एक दूसरे से मिलने लगे। इसकी भनक लगने पर धनपाल ने पत्नी व मुकेश के मिलने पर पाबंदियां लगा दी। जिसके बाद मधु और मुकेश ने धनपाल को रास्ते से हटाने की ठान ली और योजनाबद्व तरीके से घनपाल की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी। मिट्टी में गाड़ी फंसने से खुला राज पुलिस ने बताया कि सड़क के किनारे की मिट्टी कच्ची थी। घटना के बाद सेंट्रो कार मिट्टी में फंस गई। जिससे सारा भेद खुल गया। गाड़ी मिट्टी में न फंसती तो हत्या के बाद मुकेश उक्त हरियाणा नम्बर की सेन्ट्रो कार लेकर भाग जाता। लोगों को भी यही लगता कि किसी वाहन से कुचलकर धनपाल की मृत्यु हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/अमित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in