dewas-04-cases-of-english-liquor-recovered-from-swift-car-one-arrested
dewas-04-cases-of-english-liquor-recovered-from-swift-car-one-arrested

देवास: स्विफ्ट कार से 04 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

देवास, 01 अप्रैल (हि.स.)। जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण एवं निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीती मध्य रात्रि में आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए स्विफ्ट कार को जब्त किया है। कार से चार पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, साथ ही एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सिंह सागर ने गुरुवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। कंट्रोल रूम प्रभारी आरपी दुबे सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि में मुखबिर की सूचना के आधार पर स्विफ्ट कर क्रमांक एमपी 41 सीए 3173 को 04 पेटी विदेशी मदिरा व्हिस्की का अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़ा। कार चालक प्रबाल उर्फ राजा कुशवाह निवासी भगत सिंह मार्ग देवास को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क का उल्लघंन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में जब्त मदिरा का बाजार मूल्य 38 हजार 40 रुपये है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in