devar-beaten-to-death-for-not-giving-money-to-drink
devar-beaten-to-death-for-not-giving-money-to-drink

शराब पीने को पैसे न देने पर देवर की पीट-पीटकर हत्या

- भाभी और मायके के तीन लोग नामजद, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में शुरू की छापेमारी हमीरपुर, 24 मार्च (हि.स.)। शराब पीने के लिये रुपये न देने पर देवर को पीट-पीटकर मार डाला गया। बुधवार को घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजने के साथ ही मुकदमा दर्ज किया है। ये घटना मौदहा कोतवाली क्षेत्र के रीवन गांव निवासी राजेश (30) पुत्र भारत राज मिस्त्री है। ये अविवाहित भी है। इसके भाई राजेन्द्र महोबा में राज मिस्त्री है जिसने कुछ महीने पहले अपनी पत्नी सुदामा के खाते में बड़ी रकम भेजी थी। एक पखवाड़े पूर्व राजेन्द्र गांव आया तो उसने अपनी पत्नी से भेजे गये रुपयों के बारे में पूछताछ की। इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया। राजेश ने भी अपने बड़े भाई की तरफ से भाभी सुदामा को समझाया था। घरेलू विवाद से गुस्से में आकर सुदामा अपने मायके रमनई अजयगढ़ पन्ना मध्यप्रदेश चली गयी और मंगलवार को शाम वह अपने भाई राजू पुत्र श्यामलाल व भतीजे कमलेश पुत्र मिजाजी लाल के साथ यहां रीवन गांव आ धमकी और देवर राजेश को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। गांव के बाहर इसे बेहोशी हालत में देख ग्रामीणों ने तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की तहरीर मृतक के भाई राजेन्द्र ने आज कोतवाली में दी जिस पर पुलिस ने भाभी सुदामा, राजू, कमलेश व अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तारा सिंह पटेल ने बताया कि आरोपित महिला शराब पीने के लिये देवर से पैसा मांगती थी जिसे न देने पर उसने अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ मिलकर देवर को पीटकर मरणासन्न कर दिया था। बताया कि गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश करायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित महिला के पुत्र ने जानकारी करने पर बताया कि मां शराब पीती है। इसीलिये घर में विवाद हुआ था। बताया कि घटना की रिपोर्ट लिखी गयी है आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in