departmental-punishment-set-to-fall-on-nawada-jail-administration
departmental-punishment-set-to-fall-on-nawada-jail-administration

नवादा जेल प्रशासन पर विभागीय गाज गिरनी तय

गया, 05 मार्च (हि.स.)। नवादा जेल में नौ मोबाइल फोन की बरामदगी को लेकर बिहार सरकार काफी गंभीर है। किसी भी क्षण नवादा जेल प्रशासन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश मुख्यालय स्तर से निर्गत हो सकता है। पूर्व में सभी स्थानीय जेल प्रशासन को आदेशित किया गया था कि यदि जेल में औचक निरीक्षण/ छापेमारी में आठ या उससे अधिक संख्या में मोबाइल फोन, सिम या कोई भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद होती है तो संबंधित जेल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। इस बीच पटना के बेऊर जेल में एक कुख्यात अपराधी सुबोध सिंह द्वारा जेल में बंद एक अपराधी की पिटाई, उठक-बैठक कराने और रंगदारी मांगने का वीडियो वायरल हो गया। अपर मुख्य सचिव,गृह चैतन्य प्रसाद और गृह सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया। अपर मुख्य सचिव,गृह चैतन्य प्रसाद और गृह सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव के आदेश पर राज्यस्तरीय छापेमारी सभी जेलों में कराई गई। नवादा के डीएम-एसपी की छापेमारी में नवादा जेल से नौ मोबाइल फोन जब्त किये गये। डीएम/एसपी की जांच रिपोर्ट को जेल महानिरीक्षक कार्यालय के द्वारा गृह विभाग को अनुशंसा के साथ प्रेषित किया गया है। सूत्रों के अनुसार जेल आईजी की रिपोर्ट पर किसी भी क्षण गृह मंत्रालय से नवादा जेल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई संबंधित आदेश निर्गत हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार/हिमांशु शेखर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in