Deoria: SP sends 145 to 238 soldiers posted in police stations

देवरिया : एसपी ने थानों में तैनात 238 सिपाहियों को लाइन भेज 145 को किया तैनात

- साथ चौकी प्रभारियों के भी बदले कार्यक्षेत्र देवरिया, 28 दिसम्बर (हि.स.)। जिले में महिला थाना समेत 19 थाना व कोतवाली है। जहां पर लगभग डेढ़ हजार महिला और पुरुष पुलिस कर्मी तैनात है। आज थानों व कार्यालयों में तैनात वर्ष 2018 बैच के कांस्टेबलों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने जिले के 18 थानोें में तैनात 238 पुलिस कर्मियोें को पुलिस लाइन भेजा है। वहीं, पुलिस लाइन में तैनात 17 हेडकांस्टेबल समेत 145 पुलिस कर्मियों को थाने पर तैनाती दी गई है। सदर कोतवाली के 38, रामपुर कारखाना के 30, तरकुलवा के 10, बघौचघाट के 7, रुद्रपुर के 12, गौरीबाजार के 19, मदनपुर के 8, एकौना के 4, सलेमपुर के 15, लार के 14, खुखु़न्दू के 10, भाटपाररानी के 14, भटनी के 11, खामपार के 5, बनकटा के 8, बरहज के 13, मईल के 8, भलुअनी के 11 पुलिस कर्मी को लाइन में भेजा गया है। इन थानों पर तैनात किए गए है हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने पुलिस लाइन में तैनात 17 हेडकांस्टेबल समेत 145 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात 36 पुलिस कर्मी को सदर कोतवाली, रामपुर कारखाना में 13, तरकुलवा में 6, बघौचघाट में 4, गौरीबाजार में 10, रुद्रपुर में 7, एकौना में 2, मदनपुरमें 4, भलुअनी में 5, बरहज में 8, खुखुन्दू में 7, सलेमपु़र में 7, लार में 9, मईल में 3, भटनी में 7, भाटपार में 7, खामपार में4 और बनकटा मं 6 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। सात दारोगाओें के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव पुलिस अधीक्षक ने सात दारोगाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है जिसमेें सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज में तैनात दारोगा दुर्गा प्रसाद को पुलिस लाइन में भेजा गया है। वहीं, पुलिस लाइन में तैनात दरोगा राजेश कुमार सिंह को सलेमपुर के मझौलीराज पुलिस चौकी पर तैनात किया गया है। सलेमपुर के नवलपुर पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा जिलेदार यादव को सलेमपुर कोतवाली, खामपार थाना क्षेत्र के भवानी छापर पुलिस चौकी के प्रभारी ओमप्रकाश सिंह को भिंगारी बाजार पुलिस चौकी पर तैनात किया गया है। भिंगारी बाजार पुलिस चौकी में तैनात हरिलाल राव को सलेमपुर के नवलपुर पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात गोपाल प्रसाद को एसओजी और पुलिस लाइन में तैनात आशुतोष कुमार को डीटीयू/यूपी 112 में तैनात किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in