deoria-several-cases-have-been-filed-against-the-crook-in-the-police-encounter-case
deoria-several-cases-have-been-filed-against-the-crook-in-the-police-encounter-case

देवरिया: पुलिस मुठभेड़ मामले में बदमाश के ऊपर कई मुकदमा दर्ज

देवरिया, 04 अप्रैल (हि. स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र में बीते रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ मामले में शहर कोतवाल में अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि शनिवार देर रात उक्त थानान्तर्गत पिपरपाती नहर के समीप पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से जवाबी फायरिंग में एक पुलिस भी घायल हो गए। पुलिस की ओर से फायरिंग दो कारतूस भी मिस हो गए। इस मामले में रविवार को शहर कोतवाल के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग धारा में केस दर्ज कर मामले कि जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल राजू सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है कि इब्ररार सिद्दीकी पुत्र कमरूद्दीन सीमरा हदो गांव कुबेरस्थान थाना जनपद कुशीनगर के पास से एक 9 एम एम पिस्टल अवैध, 3 खोखा, 4 जिन्दा कारतूस, आत्म रक्षा में चलाए गए। 4 कारतुस और 2 मीस कारतूस, एक मोटर साइकिल बरामद किया गया है। पुलिस ने धारा 414 में केस दर्ज कर मामलें की जांच शुरू कर दिया। दुसरी तरफ शहर कोतवाल राजू सिंह के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने इब्ररार सिद्दीकी पुत्र कमरूद्दीन सीमरा हदो कुबेरस्थान गांव थाना जनपद कुशीनगर के पास से एक 9 एम एम पिस्टल, 3 खोखा, 4जिन्दा कारतूस, आत्मरक्षा में चलाए गए 4 कारतूस जिसमें 2 मीस कारतूस, एक मोटर साइकिल बरामद कर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मामलें की जांच शुरू कर दी। तीसरी मुकदमा शहर कोतवाल राजू सिंह के तहरीर कोतवाली पुलिस ने इब्ररार सिद्दीकी पुत्र कमरूद्दीन सीमरा हदो गांव कुबेरस्थान थाना जनपद कुशीनगर के पास एक 9 एम एम पिस्टल, 3 खोखा, 4जिन्दा कारतूस, आत्मरक्षा में चलाए 4 कारतूस और 2 मीस कारतूस, एक मोटर साइकिल मुकदमा दर्ज कर धारा 307 में मामलें की जांच शुरू कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in