बुजुर्ग महिला की मौत मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

बुजुर्ग महिला की मौत मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। मालवीय नगर में बुजुर्ग महिला का शव मिलने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है। आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले की तफ्तीश की पूरी जानकारी मुहैया करने के लिए कहा है। 80 वर्षीय राजरानी गुलाटी मालवीय नगर के टी ब्लॉक में स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर रहती थी। उसका बेटा राजेश उसी मकान की चौथी मंजिल पर परिवार के साथ रहता था। रविवार को दूसरी मंजिल से बदबू आने लगी, तो तीसरी मंजिल पर रहने वाले किराएदार ने राजेश और पुलिस को घटना की जानकारी दी। दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ा गया तो राजरानी मृत पड़ी थी। ऐसा लग रहा था कि राजरानी की तीन दिन पहले मौत हो गई थी। शव सडऩे से उसमें से बदबू आने लगा था। तीन दिनों तक बेटे को इस बात की जानकारी कैसे नहीं मिली। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि राजेश ने पूछताछ में बताया कि वह तीन दिन से मदनगीर में रहने वाली अपनी बहन के पास चल गया था। लेकिन उसके बच्चे घर पर थे। उसने बताया कि उसकी मां को मधुमेह की बीमारी थी वह दो तीन दिन में दूध व ब्रेड लेती थी। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in