delhi-police-sent-notice-to-mla-amanatullah
delhi-police-sent-notice-to-mla-amanatullah

दिल्ली पुलिस ने विधायक अमानतुल्लाह को भेजा नोटिस

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। डासना स्थित मंदिर के महंत रति नरसिंहानंद के बारे में आपत्तिजनक बयान देने के मामले में ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। संसद मार्ग थाने में इसे लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। इस पूरे मामले में शुक्रवार को उन्हें पूछताछ के लिए संसद मार्ग थाने में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह थाने नहीं पहुंचे। शुक्रवार को यति नरसिंहानंद को भी बुलाया गया था लेकिन वह भी थाने नहीं पहुंचे। जानकारी के अनुसार, बीते एक अप्रैल को प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डासना स्थित मंदिर के मुख्य महंत यति नरसिंहानंद ने आपत्तिजनक बातें कही थी। उनका यह वीडियो वायरल हुआ तो ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान ने उनके खिलाफ जामिया नगर थाने में शिकायत दी। शिकायत देने के बाद उन्होंने अपना एक वीडियो जारी किया जिसमें वह आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह का अपराध यति नरसिंहानंद ने किया, उसके लिए शरीयत कानून में उसका गला काटने की सजा है, लेकिन उन्हें भारत के कानून पर पूरा भरोसा है। इसलिए उसे गिरफ्तार कर मुकद्दमा चलाया जाना चाहिए। ओखला के विधायक अमन्तुलल्लाह खान का यरह बयान भी काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो को लेकर भी संसद मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए संसद मार्ग पुलिस ने विधायक अमानतुल्लाह खान को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। नोटिस में कहा गया था कि उनके द्वारा दिये गए बयान को लेकर एक एफआईआर संसद मार्ग थाने में दर्ज की गई है। इस बयान की वास्तविकता जानने के लिए उनके पूछताछ की आवश्यकता है। इसलिए शुक्रवार को वह संसद मार्ग पुलिस के समक्ष पूछताछ के लिए पहुंचे, लेकिन वह थाने नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि वह आगामी सोमवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए पहुंच सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in