death-toll-in-henan-rises-to-69-due-to-devastation-caused-by-china39s-rain
death-toll-in-henan-rises-to-69-due-to-devastation-caused-by-china39s-rain

चीन की बारिश से तबाही के कारण हेनान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 69 हुई

बीजिंग, 27 जुलाई (आईएएनएस)। चीन के हेनान प्रांत में मूसलाधार बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है, स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को एक ताजा अपडेट में प्रांतीय सरकार के सूचना कार्यालय के हवाले से बताया कि नवीनतम दौर की बारिश से 12.9 मिलियन से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। कार्यालय ने कहा कि हेनान में कुल 933,800 निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और लगभग 972,000 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचा है। प्रांत में गुरुवार तक भारी बारिश का एक नया दौर देखने को मिल रहा है। हेनान प्रांतीय मौसम विज्ञान वेधशाला ने कहा कि जि़नयांग, जुमाडियन, झोउको, शांगकिउ, कैफेंग, पुयांग, शिनजियांग, हेबी और आन्यांग शहरों में भारी बारिश होने की संभावना है। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in