death-due-to-tractor-trolley-crash-sugarcane-loaded-trolley-and-tractor-climbed-from-behind
death-due-to-tractor-trolley-crash-sugarcane-loaded-trolley-and-tractor-climbed-from-behind

ट्रैक्टर ट्रॉली की ठोकर से मौत, पीछे से चढ़ गया गन्ना लदा ट्रॉली व ट्रेक्टर

बेतिया,18 फरवरी (हि.स.)। यूपी-बिहार की सीमा से सटे यूपी पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल की मौत गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्रॉली के कुचलने से हो गई।घटना गुरुवार सुबह की है।ट्रैक्टर ट्रॉली को बिहार के तमकुहा चौक से जप्त कर लिया गया। हेड कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्डम किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल शम्भू राय, उम्र 51वर्ष यूपी-बिहार से सटे यूपी पुलिस चौकी पर तैनात थे। बुधवार की रात में पडरौना कोतवाली से सटे हॉस्पिटल में रखे कोरोना वेक्सीन के देख रेख में ड्यूटी लगी थी। डियूटी कर गुरुवार की सुबह बाइक से बासी पुलिस चौकी आ रहे थे। तभी गम्भीरिया गांव के पास पीछे से आ रही गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्रॉली ने अनियत्रित होकर ठोकर मार दिया। जिससे शम्भू राय की मौत मौके पर ही हो गई।उसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर ड्राईवर भागने लगा। जिसे बिहार के तमकुहा में पकड़ लिया गया। एवं पडरौना कोतवाली ले जाया गया। शव को पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल रबिन्द्र नगर भेज दिया गया। वही पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल बिजय शंकर सिंह ने बताया कि, ट्रैक्टर ट्रॉली शम्भू राय के ऊपर ही चढ़ गया। जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। इसकी सूचना घर वालो को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि, शम्भू राय आजमगढ़ की निवासी है । उनका एक पुत्र व एक पुत्री हैं। उनकी तैनाती 2019 में बासी पुलिस चौकी पर हुई थी। हिंदुस्थान समाचार/अमानुल हक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in