Deadly attack on police team in Betia, police injured

बेतिया में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, पुलिस वाले जख्मी

बेतिया, 12 जनवरी (हि.स.)। बेतिया मुफस्सिल थाना के सिंगाछापर में लूट कांड के आरोपी को पकड़ने गयी बगहा व बेतिया मुफस्सिल पुलिस पर आरोपी के विक्षिप्त पिता ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बगहा पुलिस के साथ आए बीएमपी के जवान पंकज कुमार के पेट में चाकू घोप दिया। जबकि एक अन्य जवान लालबाबू प्रसाद तथा बेतिया मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा मामूली रूप से जख्मी हो गए। बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दुबे ने आज बताया कि बीएमपी के जवान हाजीपुर निवासी पंकज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। उनकी आंत कट गयी थी। जबकि मामूली रूप से जख्मी थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा व लालबाबू प्रसाद सिपाही को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि बगहा थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में सिंगाछापर निवासी हरगुन प्रसाद के पुत्र लक्की दास तथा भाई अर्जुन दास की तलाश में पुलिस की टीम बेतिया आयी थी। दोनों लूट के किसी मामले में वांछित थे। रात्रि एक बजे बगहा पुलिस के सहयोग में मुफस्सिल पुलिस छापेमारी करने सिंगाछापर गांव पहुंची। तभी हरगुन प्रसाद ने चाकू लेकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस टीम ने हरगुन को पकड़ने का प्रयास किया। इस क्रम में हरगुन ने बीएमपी जवान पंकज कुमार के पेट में चाकू घोप गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा व एक अन्य जवान लालबाबू प्रसाद ने कड़ी मेहनत कर हमलावर हरगुन प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन लूट कांड में वांछित लक्की दास तथा अर्जुन दास नहीं मिल पाए। घायल अवस्था में जवानों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। बगहा थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि अर्जुन दास व लक्की दास बगहा में वर्ष 2019 में हुए एक लूट कांड में फरार चल रहे थे। जानकारी मिली थी कि दोनों आरोपी अपने घर पर छुपे हुए है। पुलिस दल पर हमला होने का फायदा उठा दोनों आरोपी फरार हो गए। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in