dead-body-of-auto-driver-found-in-bushes-for-seven-days-police-accused-of-negligence
dead-body-of-auto-driver-found-in-bushes-for-seven-days-police-accused-of-negligence

सात दिनों से लापता ऑटो चालक का झाड़ियों में मिला शव, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

लखीमपुर खीरी, 16 फरवरी (हि.स.)। सात दिनों से लापता ऑटो चालक का शव छत-विक्षत हालत में मंगलवार को मिला। मामले में मृतक के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। एसपी खीरी विजय ढुल ने बताया कि 10 फरवरी को ऑटो चालक सदर कोतवाली राजापुर निवासी वीरपाल (24) लापता हो गया था। इस मामले में कोतवाली सदर में युवक की गुमशुदगी 12 फरवरी को पुलिस ने दर्ज कर ली थी और उसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी। मंगलवार को लापता वीरपाल का शव लाहौरी नगर गांव के बाहर झाड़ियों में मिला। किसी जानवर द्वारा शव को खाया भी गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस मामले में जांच को आगे बढ़ाएगी। राजापुर चौकी इंचार्ज पर लापरवाही का आरोप मृतक के पिता रामविलास ने राजापुर चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि उनका बेटा अपनी राजापुर स्थित ससुराल में रहता था। दस फरवरी को वह लापता हो गया था। इसके बाद उन्होंने खुद राजापुर चौकी पहुंचकर अपने बेटे के लापता होने की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि उनके बेटे का फोन 10 फरवरी शाम तक सक्रिय था। अगर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो उनका बेटा उसी दिन मिल गया होता। हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in