dead-body-found-in-suspicious-condition-of-passenger-in-private-bus
dead-body-found-in-suspicious-condition-of-passenger-in-private-bus

प्राइवेट बस में मुसाफिर का संदिग्ध हालत में मिला शव

हमीरपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली से मौदहा कस्बे तक आने वाली बस में सोमवार को एक युवक का संदिग्ध हालत में लहूलुहान शव मिलने से यात्रियों ने हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर बस के यात्रियों में चर्चा है कि युवक रास्ते में घायल हो गया था, जिसे समय रहते इलाज ना मिलने से उसकी मौत हो गयी, जबकि बस का स्टाफ व पुलिस युवक की मौत का कारण बीमारी मानकर चल रही है। कोतवाली क्षेत्र राठ के ग्राम नौहाई निवासी रवि कुमार (28 वर्ष) पुत्र चेतराम चार अप्रैल को दिल्ली से वारसी ट्रैवल्स की बस में हमीरपुर के लिए बैठा था। रात भर बस चलने के बाद जब बस सोमवार को मौदहा पहुंची तो बस के स्टाफ ने रवि को अपनी सीट पर मृत अवस्था में पाया। उसके चेहरे पर ढका हुआ रूमाल खून से सना हुआ था। बस के स्टाफ ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। इस पर कोतवाली पुलिस ने आनन फानन मौके पर पहुंचकर मृतक के शव की जांच पड़ताल कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतक के पास मिले बैग में शराब के क्वार्टर, गुटखा व नमकीन आदि सामान मिला है। बस के कुछ यात्रियों का कहना है कि रात्रि के समय गुटका थूकने के दौरान जोल्हुपुर मोड़ के समीप रवि का सर किसी वाहन से टकरा गया था, जिसके चलते घायल होने के बाद रवि रुमाल लपेट अपनी सीट पर बैठ गया। इधर, अधिक रक्तस्राव होने के चलते रवि की मौत हो गयी। जब बस के स्टाफ ने रवि को मृत अवस्था में देखा तो उन्होंने अपनी बस में सवार यात्रियों की परेशानी को देखते हुए बस को हमीरपुर में रोकना उचित ना समझ मौदहा लाकर खड़ी की और इस घटना की सूचना पुलिस को दी। हालांकि कोतवाली पुलिस व बस का स्टाफ मृतक की मौत का कारण उसकी बीमारी मान रहा है। वही इस मामले में कोतवाली प्रभारी तारा सिंह पटेल का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in