damage-was-done-by-setting-fire-on-non-payment-of-quarrel-system-case-filed-against-father-and-son

झगड़ा प्रथा के रुपये नहीं देने पर आग लगाकर किया नुकसान, बाप-बेटे पर केस दर्ज

राजगढ़, 11 फरवरी (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम करेड़ी में रहने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया कि ग्राम पाल्ड़ियाखेड़ी निवासी बाप-बेटा झगड़ा प्रथा के तहत रुपयों की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर खेत में आग लगाकर तीस हजार का नुकसान किया। वहीं भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रिछारिया के खेत में आग लगाकर नुकसान करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। राजगढ़ थाना कोतवाली पुलिस के अनुसार ग्राम करेड़ी निवासी रामसिंह (50) पुत्र बबरु बलाई ने बताया कि ग्राम पाल्ड़ियाखेड़ी निवासी इंदरसिंह बलाई और उसका बेटा विष्णु झगड़ा प्रथा के तहत दस लाख रुपए की मांग कर रहे थे, नही देने पर 9 फरवरी की रात खेत में आग लगा दी,जिससे तीस हजार का नुकसान हो गया। पुलिस ने आरोपित बाप-बेटा के खिलाफ धारा 384, 435 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं ग्राम रीछारिया थाना भोजपुर निवासी मानसिंह (50) पुत्र भेरुलाल तंवर ने बताया कि झालावाड़ निवासी सुजान पुत्र भंवरलाल तंवर ने खेत में आग लगाकर नुकसान कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 435 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in