डकैत गोरी की गैंग का हार्डकोर मेंबर एवं इनामी बदमाश गिरफ्तार

डकैत गोरी की गैंग का हार्डकोर मेंबर एवं इनामी बदमाश गिरफ्तार

सतना, 29 जून (हि.स.)। दस्यु उन्मूलन अभियान के तहत मझगवां एवं बरौंधा पुलिस ने डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव गैंग के हार्डकोर मेंबर अवधेश यादव को जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक 315 बोर का कट्टा, कारतूस एवं खाने-पीने की सामग्री के साथ अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरोपित अवधेश यादव 28 जून को डकैत गोरी यादव गैंग के लिए एक झोले में खाना-पीना एवं दैनिक उपयोग की सामग्री लेकर जंगल की तरफ जा रहा था । इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम साड़ा के जंगल से लगे पटीहार नाला के पास बरौंधा पुलिस ने 4 बजे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। बताया गया कि उक्त गिरफ्तार आरोपित पिछले कई सालों से डकैत गोरी यादव के संपर्क में रहता आया है एवं जब भी जंगल से लगे गाँव पढ़मनिया, साडा, मलगोसा, खोखला, पड़ो, जिल्लहा एवं थरपहाड़ आदी गांवो में कोई ठेकेदारी का काम, बीड़ी पत्ती, रोड़ निर्माण आदि इस प्रकार के चलते हैं, तब यह आरोपित अवधेस यादव, गौरी यादव गैंग को बुलवाकर ठेकेदारों से रंगदारी वसूल करवाता रहा है, जब भी इन जंगल से लगे क्षेत्र में गौरी यादव आता था, तो आरोपित अवधेश यादव उसके लिए खाने-पीने की सामग्री, मुखबिरी एवं रहने की व्यवस्था, रंगदारी के पैसे इकट्ठा करना आदि संरक्षण उपलब्ध करवा कर गौरी यादव का मुंसियाने का काम देखता था। आरोपित पर बरौधा थाना में अपराध क्रमांक- 67/20 धारा- 212, 216 आईपीसी, 25/27 आर्म्स एक्ट, 11/13 ad एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया । 21 मई 2020 को उक्त आरोपित अवधेश, यादव गौरी यादव गैंग के साथ ग्राम जिल्लहा में रात 12-01 बजे शौखिलाल कोरी एवं अन्य दो लोगों को पकड़ कर जंगल तरफ तलैया में ले जाकर बंदूकों के बटे एवं लाठी डंडे से मारपीट कर बीड़ी पत्ती तुड़वाने एवं रोड की ठेकेदारी करने के एवज में 50 हज़ार की मांग की थी। जिस पर थाना मझगवां में अपराध क्रमांक- 38/20 धारा 386, 387 आईपीसी 11/13 ad एक्ट का मामला पंजीबद्ध था। उक्त आरोपित घटना के वक्त से फरार था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा 5000 का इनाम घोषित था। हिन्दुस्थान समाचार/श्याम पटेल/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in