Dabanged Kotedar abuses teacher, audio viral

दबंग कोटेदार ने शिक्षक से की अभद्रता, ऑडियो वायरल

बांदा 18 जनवरी (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों में दबंग कोटेदार उपभोक्ताओं से तो अभद्रता करते ही हैं लेकिन एक कोटेदार ने तो तब हद कर दी जब स्कूली बच्चों का खाद्यान्न मांगने पर अध्यापक को भद्दी भद्दी गालियां देकर अभद्रता की। जनपद बांदा के ग्राम तिलौसा थाना कमासिन के कोटेदार मुन्ना प्रसाद ने माध्यमिक विद्यालय तिलौसा के शिक्षक राजकुमार के साथ उस समय अभद्रता की। जब शिक्षक ने विभाग के निर्देशानुसार बच्चों को खाद्यान्न वितरण हेतु अवशेष खाद्यान्न की मांग कोटेदार से की, कोटेदार ने न सिर्फ गंदी गालियां दी बल्कि मारने पीटने और औकात दिखाने की बात भी कर डाली। अध्यापक ने फोन में बात करते हुए कहा कि आपकी इस धमकी की रिकॉर्डिंग हो रही है। इसके बाद भी दबंग कोटेदार जरा भी भयभीत नहीं हुआ और अध्यापक को गाली गलौज करता रहा।अध्यापक ने बाद में यह ऑडियो वायरल कर दिया। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है मैंने पीड़ित अध्यापक से प्रार्थना पत्र मांगा है जिसके आधार पर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। डिप्टी सीएम 20 को बांदा में सौगातों की घोषणाएं कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in