crane-failure-affects-vehicular-movement-in-delhi39s-punjabi-bagh-area
crane-failure-affects-vehicular-movement-in-delhi39s-punjabi-bagh-area

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में क्रेन के खराब होने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में सोमवार को क्रेन खराब होने के बाद वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई, जिसे हटाने में करीब एक घंटे का समय लगा। ये जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दी। डीएमआरसी ने ट्वीट किया, क्रेन खराब होने से पंजाबी बाग सर्किल प्वाइंट रोड का एक हिस्सा बाधित हो गया है। आजादपुर से राजौरी गार्डन जाने वाले ट्रैफिक को श्री हंस महाराज फ्लाईओवर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है और पीरागढ़ी से पंजाबी बाग जाने वाले ट्रैफिक को पंजाबी बाग अंडरपास की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। जखीरा से राजौरी गार्डन और राजौरी गार्डन से पीरागढ़ी मार्ग यातायात के लिए ट्रैफिक मुक्त हैं। असुविधा के लिए खेद है। सड़क को जल्द से जल्द साफकरने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र में यातायात अब सामान्य मार्ग पर चल रहा है। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in