couple-attacked-to-extract-crop-on-leased-land
couple-attacked-to-extract-crop-on-leased-land

पट्टे की भूमि पर फसल निकालने पहुंचे दम्पत्ति पर हमला

गुना, 05 मार्च (हि.स.)। विंदपुर गांव में पट्टे की चरनोई भूमि पर शुक्रवार को पति-पत्नी व अन्य परिजन चना और धनिया की फसल निकलवाने पहुंचे। लेकिन पहले से घात लगाए बैठे एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया। इससे एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए। विडंबना यह कि घायल के बेटा दो घंटे तक 100 डायल को कॉल करता रहा, लेकिन फोन नहीं लगा। इसके बाद स्वयं ने थाने आकर सूचना दी, तब पुलिस बाकी घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार बालकिशन अहिरवार निवासी रामपुर को वर्ष 2002 में चार किमी दूर गोविंदपुर में चरनोई भूमि का पांच बीघा का पट्टा मिला था। इसके बाद से ही वह खेती कर रहा था। शुक्रवार को 12.30 बजे बालकिशन अपनी पत्नी कपूरीबाई, नरवदा पुत्र दंगलिया, चंद्रेश पुत्र बालकिशन, लालाराम पुत्र धनसिंह और बालकिशन पुत्र धनसिंह चना और धनिया निकलवाने पहुंचे थे। इससे पहले की परिवार खेत में पहुंचता, पहले से एकराय होकर बैठे केवट समाज के हीरा, मोहरसिंह, रतना, गजरा, कैलाश, गजरा, महेश, राकेश, भगवतिया, माखन सहित एक दर्जन लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में उन्हें गंभीर चोट पहुंची हैं। इधर, सभी लोग घायलावस्था में पड़े रहे, तभी बालकिशन के लड़के बुंदेल ने 100 डायल को कई बार फोन लगाया, लेकिन लगा नहीं। आखिर में बुंदेल किसी तरह आरोन थाने पहुंचा और हमले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल लाई। यहां कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है। इधर, पुलिस ने घायलों के कथन लेकर एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in