couple-arrested-for-human-trafficking
couple-arrested-for-human-trafficking

मानव तस्करी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

सिमडेगा, 06 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ शम्स तबरेज को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मानव तस्करी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. छापामारी अभियान में बहला-फुसलाकर कर दिल्ली ले जाने का प्रयास कर रहे दो नाबालिग को पाकरटांड़ थाना के बाजार से रेसक्यू किया गया. मानव तस्करी के आरोप में पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया. एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि दिल्ली लेजाकर नाबालिगों से वेश्यावृत्ति कराने एवं अवैध कार्य कराने की योजना थी. इसी के तहत दोनों नाबालिगों को दिल्ली ले जाने की तैयारी थी. एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि दोनों लड़कियों को रेस्क्यू करने के बाद मानव तस्करी के आरोपी मनेश्वर दूरी तथा उसकी पत्नी रेशमी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों गुमला जिला के तुरी गांव के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि मानव तस्करी के आरोप में पकड़े गए मनेश्वर तुरी के पास से 4 रेलवे टिकट रांची से दिल्ली जाने के का, पासबुक 4, धार कार्ड 5 , इल सेट 1 , दोनों नाबालिग लड़कियों का फोटोग्राफ भी बरामद किया गया. प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर के अलावा थाना प्रभारी भी मौजूद थे. दोनो पति पत्नी के खिलाफ एएचटीयू थाना में मामला दर्ज कराकर जेल भेज दिया गया. हिन्दुस्थान समाचार / रविकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in