counterfeit-liquor-factory-busted-seven-arrested
counterfeit-liquor-factory-busted-seven-arrested

नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

मेरठ, 24 जनवरी (हि. स.)। कंकरखेड़ा पुलिस और एसओजी की टीम ने जिले में बड़े पैमाने पर बन रही नकली शराब का खुलासा किया है। पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक होटल का संचालक और कंकरखेड़ा डिस्टलरी के दो गार्ड भी शामिल हैं। एसएसपी अजय साहनी ने रविवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में बताया कि कंकरखेड़ा थाना प्रभारी तपेश्वर सागर और एसओजी प्रभारी वरुण शर्मा ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के डिफेंस एन्क्लेव स्थित एक मकान पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने कासमपुर निवासी सागर उर्फ मोगली, सरधना निवासी रोहित कश्यप, ध्यानचंद नगर निवासी मोंटी उर्फ लव, हापुड़ निवासी देवेंद्र, गोरखपुर निवासी सतेंद्र, मुजफ्फरनगर निवासी हरि ओम और टंकी मोहल्ला निवासी कुलनीत उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया। मौके से भारी मात्रा में मैकडॉवेल, रॉयल चैलेंज, ब्लेंडर प्राइड, ओल्ड मोंक और अन्य ब्रांड की नकली शराब बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वह पिछले तीन महीने से नकली शराब बनाने का काम कर रहे थे। नकली शराब बनाने के लिए ईएनए वीरपाल नाम का शख्स उपलब्ध कराता था। वहीं कासमपुर डिस्टलरी में गार्ड के पद पर तैनात हरिओम और अंकित डिस्टलरी से बोतलों के बारकोड, ढक्कन और रेपर आदि शराब तस्करों को बेचते थे। मोगली, रोहित और लव कौशिक केमिकल से नकली शराब तैयार करते थे। जिसके बाद खालसा होटल का संचालक कुलनीत इस शराब को अपने और अपने जानने वाले लोगों के लोगों के होटलों पर बेचा करता था। यह नकली शराब शहर के कई ठेकों पर भी सप्लाई की जाती थी। एसएसपी ने बताया कि आरोपितों से लगभग 50 लाख की नकली ब्रांडेड शराब बरामद की गई है। इसी के साथ भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के बोतलों के ढक्कन, रेपर और केमिकल आदि भी बरामद किया गया है। आरोपितों के साथी संजय, अंकित, प्रदीप, कल्लू और संदीप फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस पूरे गोरखधंधे में शराब फैक्ट्री के कुछ अन्य कर्मचारियों और आबकारी विभाग के कर्मचारियों के भी शामिल होने की बात सामने आई है। जिसके विषय में पुलिस जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in