councilor-attacked-for-opposing-the-sale-of-narcotics
councilor-attacked-for-opposing-the-sale-of-narcotics

नशीले पदार्थों की बिक्री का विरोध करने पर पार्षद पर हमला

मेरठ, 11 मई (हि.स.)। घंटाघर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री का विरोध करना नगर निगम के पार्षद को भारी पड़ गया। कुछ लोगों ने पार्षद पर जानलेवा हमला करके घायल कर दिया। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। नगर निगम के वार्ड 74 के पार्षद इरफान ने बताया कि घंटाघर क्षेत्र में कुछ लोग चरस आदि नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं। वह लगातार इसका विरोध कर रहा है। मंगलवार को आरोपितों ने पार्षद पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। पार्षद घायल अवस्था में देहली गेट थाने पहुंचा और चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर देहली गेट राजेन्द्र त्यागी ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तालाश की जा रही है। पार्षद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ जल्दी ही अभियान चलाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in