corruption-in-construction-of-water-harvesting-charge-sheet-filed-against-three-including-je
corruption-in-construction-of-water-harvesting-charge-sheet-filed-against-three-including-je

वाटर हारवेस्टिंग के निर्माण में भ्रष्टाचार, जेई सहित तीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

शिमला, 18 फरवरी (हि.स.)। वाटर हारवेस्टिंग के निर्माण कार्य में घपला करने पर जेई (मृदा संरक्षण) सहित तीन लोगों के खिलाफ विजिलेंस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। हालांकि विजिलेंस को आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने में छह साल से अधिक वक्त लग गया। दरअसल विजिलेंस ने वर्ष 2014 में जिला मंडी के जोगेंद्रनगर में एफआआईर दर्ज की थी। मामले के अनुसार जोगेंद्रनगर के जोल क्षेत्र में कृषक विकास संघ के प्रधान व महासचिव ने सिंचाई के मकसद से वाटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण करवाया और इस कार्य में धन का गबन किया। इस फर्जीबाड़े को जेई (मृदा संरक्षण) की मदद से अमलीजामा पहनाया गया। जांच में पता चला कि कृषक विकास संघ के प्रधान व महासचिव के साथ मिलकर जेई द्वारा उपरोक्त निर्माण के लिए सामग्री की आपूर्ति के लिए नकली उद्धरण तैयार किए गए थे। एडीजीपी विजिलेंस अनुराग गर्ग ने गुरूवार को बताया कि अभियोजन स्वीकृति प्राप्त करने के बाद रिकॉर्ड की धोखाधड़ी और धोखाधड़ी के लिए विशेष न्यायाधीश मंडी की अदालत के समक्ष तीनों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in