controversy-between-the-former-minister-and-other-parties-over-the-occupation-in-the-hotel-a-cross-fir-was-lodged
controversy-between-the-former-minister-and-other-parties-over-the-occupation-in-the-hotel-a-cross-fir-was-lodged

होटल में कब्ज़े को लेकर पूर्व मंत्री और दूसरे पक्ष में विवाद, दर्ज हुई क्रॉस एफआईआर

शिमला, 11 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी के न्यू शिमला में एक होटल में कब्जे को लेकर पूर्व मंत्री सिंघी राम और अन्य पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई है। पूर्व मंत्री ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनका न्यू शिमला सेक्टर एक में होटल है। साल 2020 उन्होंने सोहन लाल से 15 लाख रुपए लोन लिया था और उनके साथ जीपीए बनाई थी और एक हिस्सा को मोर्टगेज किया था। हालांकि इस जीपीए को 5 अप्रैल को कैंसल कर दिया गया। लेकिन आरोप है कि दूसरे पक्ष की ओर से अब उनके होटल का ताला तोड़कर एटिक पर कब्जा कर किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि पूर्व मंत्री अपने कुछ साथियों के साथ बिना किसी पूर्व सूचना और अनुमति के उनके कमरे में घुसे और वहां महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया। उधर एसपी शिमला मोहित चावला का कहना है कि दोनों का होटल के लिए लेन-देन का आसपी विवाद है। दोनों पक्षों की ओर एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in