contractor-shot-dead-in-land-dispute-in-aurangabad
contractor-shot-dead-in-land-dispute-in-aurangabad

औरंगाबाद में भूमि विवाद में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

औरंगाबाद, 5 मार्च(हि. स.)।औरंगाबाद मुफस्सिल थाने के कुंडा गांव में शुक्रवार की सुबह स्थानीय ठेकेदार मीकू सिंह उर्फ मणिकांत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें तब गोली मारी गई जब वे अपने खेत का निरीक्षण करने गए थे. गोली लगने के बाद घायल मीकू सिंह को उनके परिजन सदर अस्पताल लेकर आए लेकिन, मीकू सिंह की मौत रास्ते में ही हो गई. इस संबंध में मृतक के भाई रिंकू सिंह ने बताया कि मृतक का विवाद एक भूखंड के लिए अपने चाचा प्रवेश सिंह तथा उनके लड़कों संतोष सिंह, सुजीत सिंह और अजय सिंह के साथ चल रहा था. इसी दौरान जब मीकू सिंह शुक्रवार की सुबह अपने खेत पर गए तो इन लोगों ने उन्हें घेर लिया और मीकू सिंह को गोली मार दी गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर घंटो तक सड़क जाम किया. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. पुलिस अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जिसमें मृतक के चाचा और अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. उन्होंने बताया कि चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सभी अभियुक्त फरार हैं. उन्होंने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना का कारण 4 कट्ठा जमीन को लेकर उत्पन्न विवाद है. इस जमीन पर मृतक मीकू सिंह तथा उनके चाचा प्रवेश सिंह दोनों ही अपनी दावेदारी जता रहे थे. इसी क्रम में हत्या किए जाने की बात कही जा रही है. मामले के अनुसंधान के लिए एक टीम गठित कर दी गई है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in