container-fire-property-worth-50-lakh-rupees
container-fire-property-worth-50-lakh-rupees

कंटेनर में लगी आग, 50 लाख रुपये की संपत्ति खाक

- चालक 20 किलोमीटर जलते कंटेनर को लेकर फायर स्टेशन के पास पहुंचा फतेहपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिले में सोमवार को रेडीमेड, कपड़े, जूते, कारपेट सहित विभिन्न प्रकार के कीमती सामान को लेकर दिल्ली से कोलकाता हाईवे के रास्ते जा रहे कंटेनर में अचानक आग लग गई। चालक को जानकारी हुई तो उसने फायर स्टेशन का पता पूछते हुए बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड पहुंचा और फायर ब्रिगेड के लोगों को कंटेनर में आग लगने की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड तथा पुलिस ने जेसीबी से कंटेनर को काटकर काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया तब तक लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के ट्रांसपोर्ट नगर से विभिन्न प्रकार के कई व्यापारियों का माल लेकर कंटेनर कोलकाता जा रहा था तभी हाईवे में जाते समय आज थाना कल्याणपुर क्षेत्र के पास टोल प्लाजा के निकट अचानक कंटेनर में आग लग गई। इस बात की जानकारी चालक खुर्शीद निवासी मेवात गंज जनपद पलवल हरियाणा को हुई तो उसने कंटेनर में लगी आग को बुझाने के लिए लोगों से फायर स्टेशन का पता पूछा। जिसके चलते ट्रक चालक कंटेनर को जलते हुए 20 किलोमीटर दूर चल कर फायर स्टेशन के सामने पहुंचा और गाड़ी से उतरकर फायर स्टेशन के अधिकारियों कर्मचारियों को कंटेनर में लगी आग की जानकारी दी और बुझाने की बात कहा। यह सुनते फायर स्टेशन के अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड के लोगों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। वहीं, इस मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को हुई तो कोतवाली के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक आग और विकराल रूप धारण कर चुकी थी आग को बुझाने के लिए एक जेसीबी भी बुलाई गई जिसके चलते कंटेनर को फाड़ दिया गया लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी हालांकि काफी प्रयास के बाद आग को बुझा दिया गया। इस मामले में कोलकाता के रहने वाले ट्रांसपोर्ट के मालिक मनजीत सिंह ने बताया कि उनका कोलकाता में ट्रांसपोर्ट है और वह दिल्ली स्थित एक ट्रांसपोर्ट से कई व्यापारियों का माल लेकर अपने ट्रांसपोर्ट मंगा रहे थे तभी रास्ते में कंटेनर में आग लग गई जिसके चलते अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया है लगभग 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलने की बात कही। उन्होंने कहा कि दूसरी गाड़ी भेज कर जो बचा समान है उसको लाने का काम करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in