congress-leader-in-shimla-vandalized-car-fir
congress-leader-in-shimla-vandalized-car-fir

शिमला में कांग्रेस नेत्री की कार में तोड़फोड़, एफआईआर

शिमला, 04 मार्च (हि.स.)। राजधानी शिमला के उपनगर कसुम्पटी में पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर शरारती तत्व ने कांग्रेस नेत्री की कार के शीशे तोड़कर स्टीरियो और स्पीकर चोरी करने के साथ कार का डैश बोर्ड, मीटर भी तोड़ डाला। कार को इतना नुकसान पहुंचाया गया है कि कार के चारों सीटों के कवर को भी फाड़कर कार के अंदर रखे दस्तावेजों को भी बाहर फेंका गया है। आल्टो कार के साथ तोडफ़ोड़ और चोरी करने की यह घटना कसुम्पटी में गोरखू लांज के पास बुधवार रात को पेश आई। यहां पर शाह निवास में रहने वाली कांग्रेस नेत्री सत्या चौहान ने कार से तोड़ फोड़ करने व स्टीरियो और स्पीकर चोरी करने को लेकर कंसु पटी पुलिस चौकी में शिकायत दी है। कांग्रेस नेत्री सत्या चौहान का कहना है कि उनकी आल्टो कार नंबर एचपी 52 बी 2917 को घर के साथ ही कुछ दूरी पर बुधवार देर शाम को ही पार्क किया गया था। कार से तोडफ़ोड़ और चोरी करने की घटना का उन्हें सुबह तक पता चला जब पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी की आपकी कार के शिशे तोड़े गए है। कार के शिशे तोडऩे की घटना सुनने के बाद जब मौके पर जाकर देखा तो कार कार को काफी नुक्सान पंहुचाया गया था। कार की तारो को भी तोड़ कर बाहर फेंका गया था। कार की तारे निकालने से कार अब स्टार्ट भी नही हो रही है। कांग्रेस नेत्री की शिकायत पर पुलिस कार से तोडफ़ोड़ करने वाले शरारती तत्व की तलाश कर रही है। पुलिस यहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज निकाल कर शरारती तत्व ते पुहुचने का प्रयास कर रही है । वही कांग्रेस नेत्री का कहना है कि एक बार पहले भी उनकी कार के शिशे तोड़े गए थे उस समय भी पुलिस में शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस आज तक कार के शिशे तोड़ने वाले शरारती तत्व का पता नही लगा सकी है। यही वजह है कि पुलिस के खौफ से बेलगाम हुए शरारती तत्व ने फिर से उसी घटना को अंजाम दे दिया । कांग्रेस नेत्री की कार के शिशे तोडऩे और स्टीरियो, स्पीकर चोरी करने की घटना को देख गोरखू लाँज के आसपास रहने वाले लोगो ने इस क्षेत्र में रात्री पुलिस गश्त लगाने की मांग की है। गौर हो कि शिमला के साथ लगते उपनगरो में गाडिय़ों के शीशे तोडऩे की घटना हर माह पेश आती रहती है । अभी हाल ही में एक साधु बनकर घूम रहे शख्स ने भी शराब के नशे में सड़क किनारे पार्क गाडिय़ों के शीशे तोड़ डाले। उसकी इस हरकत से गुस्साए स्थानीय लोगों ने उसकी निर्मम पिटाई की थी। साधु की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हुआ था। यह वायरल वीडियो भी राजधानी शिमला के छोटा शिमला थाना क्षेत्र का था । वायरल वीडियो सामने आने के बाद हांलाकि शिमला पुलिस ने मामले पर जांच बिठाई और साधू की पिटाई करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का दावा भी किया, लेकिन अभी तक पुलिस कोई कार्रवाई नही कर पाई। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in