computer-shop-operator-arrested-for-creating-fake-id
computer-shop-operator-arrested-for-creating-fake-id

फर्जी आईडी बनाने वाला कंप्यूटर शॉप संचालक गिरफ्तार

मेरठ, 27 फरवरी (हि.स.)। मेडिकल थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से फर्जी पत्रकार की गिरफ्तारी के बाद रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एक कंप्यूटर शॉप के संचालक को गिरफ्तार किया है। जिसने इस फर्जी पत्रकार को चैनल की नकली आईडी बना कर दी थी। मेडिकल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि 25 फरवरी को यूनिवर्सिटी कैंपस से मोहम्मद सालिक नाम के फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया गया था। आरोपित के पास से कई टीवी चैनल की फर्जी आईडी बरामद की गई थीं। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि आरोपित ने यह सारी आईडी पीएल शर्मा रोड पर स्थित एक कंप्यूटर शॉप से बनवाई थीं। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को कंप्यूटर शॉप पर छापा मारते हुए संचालक पारस को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है पारस फर्जी आईडी बनाने का एक्सपर्ट है, जो मिनटों में किसी भी चैनल की फर्जी आईडी तैयार कर देता है। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in