Complaint filed by Trinamool MLA's daughter-in-law for harassing her in-laws

तृणमूल विधायक की बहु ने ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, शिकायत दर्ज

जलपाईगुड़ी, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के राजगंज के तृणमूल कांग्रेस विधायक खगेश्वर राय की बहू ने अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए राजगंज थाने में शिकायत दर्ज करवायी है। मयनागुड़ी रोड इलाके के डांगापाड़ा की निवासी विधायक की बहू पिंकी देवी ने कहा कि करीब दो साल पहले विधायक के बेटे दिवाकर राय के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद मुझे पता चला कि दिवाकर रोजाना शराब पीता है। धीरे धीरे दिवाकर राय ने शराब पीकर उसपर अत्याचार करना शुरू कर दिया। आरोप है कि 20 अगस्त को दिवाकर ने नशे में धुत होकर पहले उसे पीटा और फिर जलाने का प्रयास किया। हालाकिं वे किसी तरह जान बचाने में कामयाब हुई। इसके बाद वे अपने पिता के घर चली गयी। इस पुरे घटना में ससुर - सास बेटे के साथ मिले हुए हैं। पीडिता के अनुसार इस मामले को लेकर उन्होंने कई बार थाने में शिकायत दर्ज करवाने का प्रयास किया, लेकिन विधायक ससुर की पहुंच के आगे असफल रही। हालाकिं वे अपने परिवार की मदद से न्याय की आस में राजगंज पुलिस का दरवाजा खटखटाने में सफल रही। दूसरी तरफ विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि उस पर लगाए गए बहू का आरोप बेबुनियाद है। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in