वाणिज्यिक कर विभाग का सहायक आयुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार

वाणिज्यिक कर विभाग का सहायक आयुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार

अपडेट.. श्रीगंगानगर, 28 जुलाई (हि.स.)। जिले की रायसिंहनगर तहसील में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने वाणिज्यिक कर विभाग के सहायक आयुक्त को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उसने आटा चक्की संचालक पर कार्रवाई ना करने की एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी। आज उसे 5 हजार की रिश्वत राशि सहित गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के अतिरित पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र ढिढारिया ने बताया कि पदमपुर निवासी मुरलीधर पुत्र भगवानदास सिंधी ने 8 जून को एसीबी में शिकायत करते हुए बताया था कि सहायक आयुक्त धनराज निवासी चिड़ावा द्वारा उसकी पदमपुर स्थित आटा चक्की एवं स्पेलर के संबन्ध में कोई कार्रवाई नहीं करने की एवज में 10 हजार रुपये की मांग की गई थी। इस संबन्ध में 8 जून को 5 हजार रुपए लेना तय किया गया तथा शेष 5 हजार रुपये मंगलवार को रायसिंहनगर स्थित खुद के कार्यालय में आरोपित धनराज ने रिश्वत के रूप में मुरलीधर से लिये। इसी दौरान इशारा पाकर एसीबी की टीम ने सहायक आयुक्त धनराज को काबू कर उससे 5 हजार रुपए बरामद कर लिये। हाथ धुलाये तो धनराज के हाथों से नोटों पर लगा रंग उतर आया। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही एसीबी द्वारा वाणिज्यिक कर विभाग के अनूपगढ़ जेसीटीओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। दोपहर बाद एसीबी द्वारा धनराज के चिड़ावा स्थित निवास पर भी जांच कार्रवाई करने की जानकारी मिली। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in