वाणिज्यक कर विभाग के सहायक आयुक्त को पांच हजार रिश्वत लेेते पकड़ा

वाणिज्यक कर विभाग के सहायक आयुक्त को पांच हजार रिश्वत लेेते पकड़ा

जोधपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो श्रीगंगानगर की टीम ने मंगलवार सुबह वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते कार्यालय में पकड़ा। उससे पूछताछ चल रही है। एसीबी के डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि वार्ड नंबर 4 पीएनबी के सामने पदमपुर श्रीगंगानगर के रहने वाले मुरलीधर पुत्र भगवान दास ने एक शिकायत 8 जून को दी थी। इसमें बताया कि उसकी क्षेत्र में एक आटा चक्की व स्पेलर कोल्हु है। जिसकी अनियमितताएं और गड़बड़ी को लेकर दंडात्मक कार्रवाई को रोकने के लिए वाणिज्यकर विभाग के वृत रायसिंह नगर श्रीगंगानगर के सहायक आयुक्त धनराज चौधरी ने दस हजार रुपयों की मांग की थी। मगर सौदा पांच हजार रुपये देना तय हुआ। डीआईजी डॉ.विष्णुकांत ने बताया कि इस शिकायत का सत्यापन सही पाए जाने पर मंगलवार को टीएलओ एएसपी राजेंद्र डिढारिया के नेतृत्व में एसीबी टीम ने सहायक आयुक्त धनराज चौधरी को उसके कार्यालय में पांच हजार की रिश्वत लिए जाने के आरोप पकड़ा गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in