clerk-dies-in-police-custody-angry-people-besiege-the-police-station
clerk-dies-in-police-custody-angry-people-besiege-the-police-station

पुलिस हिरासत में लिपिक की मौत, आक्रोशित लोगों ने थाने का किया घेराव

भागलपुर, 30 मार्च (हि.स.)। जिले के बरारी पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए बांका के कटोरिया में लघु सिंचाई विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत संजय यादव की मौत के बाद मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए और सोमवार रात से ही शव को थाने में रखकर थाने का घेराव कर दिया जो मंगलवार दोपहर तक जारी रहा। भीड़ को देखकर बरारी थाना पुलिस थाने से फरार हो गई है। सोमवार की शाम मायागंज मोहल्ले में बच्चों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। जिसके बाद देर रात पुलिस ने संजय यादव को हिरासत में लिया था और थाना लाने के बाद उसकी हालत खराब होने पर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस फरार हो गई थी। जिसके बाद अस्पताल में संजय की मौत की सूचना जब परिजनों को मिली तब परिजन लाश को लेकर थाने पहुंच गए और वरीय पदाधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाने लगे। मृतक की बेटी का कहना है कि उनके पिता की हत्या पुलिस वालों ने की है और उसकी सजा जो होती है वह उन लोगों को मिले। मृतक की बेटी का कहना है कि जब पुलिस हत्यारी हो जाए तो इंसाफ कौन देगा। घटना के बाद से बरारी थाना प्रभारी और पुलिस बल थाना से फरार हो गए हैं। घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया बरारी थाना पहुंची और परिजनों को काफी देर तक समझाने बुझाने का प्रयास किया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने घटना की जुडिशियलल जांच सहित मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम की बात कहे जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। घटना की सूचना पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात की और मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही है। सवाल उठता है की मौत के बाद आखिर बरारी थाने की पुलिस फरार क्यों हो गई। आखिर मृतक को किस आरोप में हिरासत में लिया गया। इससे पहले भी नवगछिया के बिहपुर में पुलिस के द्वारा युवक की पिटाई से युवक की मौत हुई थी। उस मामले में भी थाना प्रभारी बर्खास्त तो जरूर हुए लेकिन आज तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई। अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है। घटना से इलाके में जहां तनाव का माहौल है वहीं इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। होली के दिन मायागंज में चार बजे शाम मारपीट की घटना के बाद बरारी थाना पुलिस बांका में सिंचाई विभाग के कर्मी संजय यादव को रात के 10 बजे पकड़कर थाना लाई थी। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in