circle-inspector-arrested-red-handed-taking-bribe-of-rs-50000-in-bihar
circle-inspector-arrested-red-handed-taking-bribe-of-rs-50000-in-bihar

बिहार में अंचल निरीक्षक 50,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

पटना, 9 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने गुरुवार को समस्तीपुर जिले के मोरवा अंचल के अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी दयाशंकर प्रसाद को 50 हजार रुपये बतौर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि एक भूभाग के दाखिल खारिज के लिए यह राशि ली जा रही थी। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि तारापुर थाना क्षेत्र के लरूआ गांव के रहने वाले विरेंद्र सिंह द्वारा 3 सितंबर को ब्यूरो कार्यालय को शिकायत की गई थी कि मोरवा अंचल के अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी दयाशंकर प्रसाद ने एक जमीन की दाखिल खारिज करने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है। ब्यूरो ने इस मामले के सत्यापन के बाद मामले को सही पाया और तत्काल पुलिस उपाधीक्षक अरूण पासवान के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया। इसके बाद गुरुवार को तय समय पर शिकायतकर्ता जैसे ही अंचल निरीक्षक दयाशंकर प्रसाद को उनके निजी कार्यालय में 50 हजार रुपये बतौर रिश्वत दे रहे थे, तभी ब्यूरो के धावा दल ने अंचल निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया गया। ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि आरोपी अंचल निरीक्षक से पूछताछ की जा रही है तथा उन्हें मुजफ्फरपुर ले जाया गया है, जहां निगरानी अदालत के सामने पेश किया जाएगा। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in