child-murdered-on-charges-of-mobile-theft-road-jam-in-protest
child-murdered-on-charges-of-mobile-theft-road-jam-in-protest

मोबाइल चोरी के आरोप में बालक की हत्या, विरोध में सड़क जाम

सुपौल, 27 फरवरी (हि. स.)। सदर थाना क्षेत्र के बकौर बिजलपुर गांव के वार्ड नं 4 में एक 12 वर्षीय बालक की हत्या कर लाश ठिकाने लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के परिजन का आरोप है कि उसके पड़ोसी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि तीन-चार दिन पहले गांव के ही पड़ोसी अरविंद चौधरी का मोबाइल चोरी हो गया था। जिसका आरोप उक्त बालक पर आरोपी लगा रहे थे। इस बीच शुक्रवार को अचानक शिवजी चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार गायब हो गया। परिजनों ने देर रात तक बालक की खोजबीन की लेकिन कहीं भी बालक का सुराग नहीं मिला। शनिवार की अहले सुबह एक नहर में बालक का शव गड़ा हुआ मिला। लाश मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बालक के शव को परसरमा बकोर पथ पर बकोर चौक के समीप रख सड़क जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। घटना के बाबत मृतक के परिजनों का कहना है कि बालक की हत्या उसके पड़ोसी ने ही की है और शव को ठिकाने लगा दिया। शनिवार की सुबह जब गांव के ही कुछ लोग खेत जा रहे थे तो नहर किनारे लाश को देख इसकी सूचना परिजनों को दी। आरोप है कि पड़ोसी अरविंद चौधरी ने हत्या कर बालक को पानी में गाड़ दिया था। घटना के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा है। पुलिस ने आरोपी अरविंद चौधरी, रविन्द्र चौधरी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम की सूचना मिलने पर एसडीपीओ इंद्रप्रकाश, एसडीएम, बीडीओ,थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल दल बल के साथ स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। एसडीएम व एसडीपीओ ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर लगभग 4 घंटे बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और उचित मुआवजे का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in