प्रतापगढ़ : दलितों पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री योगी सख्त, मुख्य आरोपित समेत सभी पर लगेगा गैंगस्टर
प्रतापगढ़ : दलितों पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री योगी सख्त, मुख्य आरोपित समेत सभी पर लगेगा गैंगस्टर

प्रतापगढ़ : दलितों पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री योगी सख्त, मुख्य आरोपित समेत सभी पर लगेगा गैंगस्टर

प्रतापगढ़, 30 जुलाई (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र में नाग पंचमी के दलितों पर हुए हमले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। शासन के संज्ञान लेने बाद जिले के एसपी ने सभी आरोपितों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बीते सोमवार को नागपंचमी के त्योहार पर गांव में अखाड़ा कूदने के दौरान दो पक्षों में हुए मारपीट के बाद मामला विवाद में तब्दील हो गया। इस विवाद के दौरान दलित पक्ष के नौ लोग और मुस्लिम पक्ष से दो लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने अब तक नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले को संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपित असगर अली समेत सभी आरोपितों पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in