chief-accused-in-njp-dry-port-sabotage-case-arrested-from-assam
chief-accused-in-njp-dry-port-sabotage-case-arrested-from-assam

एनजेपी ड्राई पोर्ट तोड़फोड़ मामले में मुख्य आरोपित असम से गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 23 फ़रवरी (हि. स.)। एनजेपी थाना अंतर्गत ड्राई पोर्ट में तोड़फोड़ मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी प्रसेनजीत राय को बंगाल पुलिस की स्पेशल टीम ने असम के तिनसुकिया से मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रसेनजीत राय को मंगलवार को सिलीगुड़ी लाया जा रहा है। इससे पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की टीम ने ड्राई पोर्ट तोड़फोड़ मामले में 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी। लेकिन घटना के बाद से प्रसेनजीत राय फरार थे। उल्लेखनीय है कि चार फरवरी को एनजेपी थाना अंतर्गत टी पार्क के ड्राई पोर्ट में स्थानीय श्रमिकों को रखने के लिए तृणूमल कांग्रेस के श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी के तरफ से तोड़फोड़ व हंगामा किया गया था। आरोप है कि हंगाम व तोड़फोड़ तत्कालीन आइएनटीटीयूसी के एनजेपी शाखा के अध्यक्ष प्रसेनजीत राय के निर्देश पर किया गया था। वहीं, जिस वक्त यह हंगामा व तोड़फोड़ किया जा रहा था तब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी के कमरंगागुड़ी स्थित सचिवालय उत्तरकन्या में मौजूद थी। घटना की खबर मुख्यमंत्री को मिलते ही उन्होंने सी मामले में लिप्त सभी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। तब से मुख्य आरोपी प्रसेनजीत राय फरार चल रहर थे। इसके बाद पुलिस की विशेष टीम को प्रसेनजीत राय को पकड़ने के लिए बनाई गयी थी। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in