chemical-blast-at-home-couple-and-son-scorched-daughter
chemical-blast-at-home-couple-and-son-scorched-daughter

घर में कैमिकल ब्लास्ट, दंपति और बेटा बेटी झुलसे

नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। बाहरी जिले के सुल्तानपुरी इलाके में बुधवार दोपहर एक परिवार कैमिकल की चपेट में आ गया। परिवार के चार सदस्य झुलस गए। अस्पताल में मां और बेटा-बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कैमिकल को जब्त कर लिया है। कैमिकल कहां से आया था। पुलिस इस बारे में दंपति के बयान लेने की कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार, झुलसे हुए परिवार की पहचान संजीव (35) पत्नी रानो (32) बेटा प्रिंस (6) और दो साल की बेटी बिशका के रूप में हुई है। परिवार पी-2 सुल्तानपुरी इलाके में किराये के मकान पर रहते है। संजीव प्राईवेट नौकरी करते है। पुलिस कंट्रोल रूम को बुधवार दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर घर में एलपीजी सिलेंडर फटने की सूचना मिली। पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल के आने से पहले ही घर में लगी थोड़ी आग को बुझा लिया गया। जबकि चारों को पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने सभी की हालत गंभीर देखते हुए उनको सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संजीव 51 फीसदी रानो 50 फीसदी प्रिंस 30 फीसदी और बिशका 90 फीसदी झुलस गई थी। पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने घर में ब्लास्ट होने की आवाज सुनी थी। जिसके बाद घर से चिल्लाने की आवाजें आ रही थी। बिल्डिंग में रहने वाले किरायेदार व पड़ोसी मौके पर पहुंचे। चारों फर्श पर काफी ज्यादा झुलसी हालत में पड़े हुए थे। जिनके कपड़े भी जले हुए थे। सभी जलने के कारण चिल्ला रहे थे। पास ही दो साल की बच्ची पूरी तरह से जली हुई थी। कमरे में सांस लेने में भी काफी दिक्कतें हो रही थी। आंखों में काफी ज्यादा जलन हो रही थी। अंदर फर्श पर काफी ज्यादा कैमिकल व पानी पड़ा था। जिसमें से धुआं सा उठ रहा था। पुलिस ने भी काफी सावधानी से अंदर जाकर सभी को कपड़े में लिपटकर बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया था। पुलिस ने मौके पर रखा कैमिकल भी जब्त कर लिया था। पड़ोसियों ने बताया कि रानो बाल्टी में अपनी साड़ी के दाग हटाने की कोशिश कर रही थी। उसने बाल्टी में कोई कैमिकल डाल रखा था। अचानक साड़ी के दाग साफ करते हुए उसमें ब्लास्ट हो गया। उसकी बेटा और बेटी पास में ही थी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in