cheating-of-80-thousand-rupees-in-the-name-of-sending-gifts
cheating-of-80-thousand-rupees-in-the-name-of-sending-gifts

गिफ्ट भेजने के नाम पर 80 हजार रूपए की ठगी

जयपुर, 29 मई (हि.स.)।शातिर जालसाज ने एक व्यक्ति को गिफ्ट भेजने के नाम पर करीब 80 हजार रूपए की ठगी कर ली। इस संबंध में मोजी कॉलोनी निवासी विकास जैन ने मालवीय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 21 मई की दोपहर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को अमेजन कम्पनी का कर्मचारी होना बताया और कहा कि कम्पनी ने आपको गिफ्ट भेजा है। इसके लिए पांच हजार की खरीदारी करनी होगी। पीड़ित झांसे में आ गया और जालसाज द्वारा कई बार भेजे गए ओटीपी बताता चला गया। इस दौरान जालसाज ने पीड़ित के बैंक खाते से करीब 80 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महिला के बैंक खाते से 1.60 लाख उड़ाए इधर कालवाड़ रोड स्थित वैष्णव नगर सेकेण्ड निवासी सविता जाट ने करधनी थाने में उसके बैंक खाते से एक लाख साठ रूपए पर होने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच पडताल में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in