chandauli-student-and-youth-died-in-road-accidents-villagers-create-ruckus
chandauli-student-and-youth-died-in-road-accidents-villagers-create-ruckus

चंदौली : सड़क हादसों में छात्रा और युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया बवाल

चंदौली/वाराणसी, 23 मार्च (हि.स.)। चंदौली जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को सड़क हादसे में एक छात्रा और युवक की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सूचना पर मौेके पर पहुंची पुलिस ने घायलों कों अस्पताल भेजने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सकलडीहा क्षेत्र के मनिहरा में छात्रा की मौत से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनिहरा गांव निवासी पेशे से मजदूर विक्रमा प्रसाद की पुत्री रिंकी (14) सकलडीहा स्थित एक विद्यालय में कक्षा 09 में पढ़ती थी। आज पूर्वांंह में वह साइकिल से विद्यालय में परीक्षा देने के लिए जा रही थी। गांव से कुछ दूर आगे बढ़ते ही रिंकी को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में गंभीर रूप से छात्रा जख्मी हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन छात्रा को अस्पताल ले जा रहे थे इसी दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सकलडीहा-चहनियां मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे अफसरों ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत करने के बाद छात्रा के शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में भी सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। परशुरामपुर निवासी आदित्य मोटर साइकिल से कहीं जाने के लिए घर से निकला था । अलीनगर आलू मिल के पास विपरित दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से उसका वाहन टकरा गई। हादसे में तीनों सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान उधर से आ रही तेज रफ्तार पिकप वाहन की चपेट में आदित्य आ गया और उसकी मौत हो गई। वहींं, दूसरे मोटर साइकिल पर सवार राकेश और मुकेश नामक युवक जख्मी हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी पर मृतक और घायलों के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गये। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in