चंबल रेता के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की एस्कोर्ट एवं रैकी करते तीन दबोचे

चंबल रेता के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की एस्कोर्ट एवं रैकी करते तीन दबोचे

धौलपुर,16 जुलाई (हि.स.)। धौलपुर में जिले में सर्वोच्च न्यायालय से प्रतिबंधित चंबल रेता की निकासी एवं परिवहन के विरुद्ध पुलिस ने कमर कस ली है। इसी क्रम में पुलिस ने चंबल रेता के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की एस्कोर्ट एवं रैकी करते तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में एक बोलेरो जीप को भी जब्त किया है। नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में धौलपुर पुलिस रेत माफिया के विरुद्व सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना सैंपऊ पुलिस ने गुरूवार सुबह चंबल रेता ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली आने की सूचना पर केंथरी टोल नाके पर नाकाबंदी की। इसी दौरान सहरौली मोड़ पर पुलिस टीम पहुंची तो एक बोलोरो गाड़ी कुछ ट्रैक्टरों को एस्कोर्ट करके आती दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा बोलेरो को रुकवाने का प्रयास किया तो बोलोरो चालक ने जान से मारने की नीयत से बोलोरो गाड़ी को जाप्ते के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए तीन व्यक्तियों में राजकुमार निवासी बक्सपुरा थाना दिहौली, महेश निवासी टीकेतपुरा थाना दिहौली व अनिल निवासी गुनपुर थाना दिहौली जिला धौलपुर शामिल हैं। पुलिस ने इस संबंध में बोलोरो गाडी को जब्त करते हुए तीनों आरोपियों को प्रतिबिंबित चंबल रेता निकासी कराने के लिए रैकी व सहयोग करते हुए गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in