प्रयागराज : केन्द्रीय कारागार नैनी के सजायाफ्ता कैदी की मौत

प्रयागराज : केन्द्रीय कारागार नैनी के सजायाफ्ता कैदी की मौत

प्रयागराज, 04 जुलाई(हि.स.)। केन्द्रीय कारागार नैनी के सजायाफ्ता कैदी की उपचार के दौरान स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में शनिवार दोपहर मौत हो गई। सूचना पर नैनी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। बांदा जनपद के बदौखा थाना क्षेत्र के उतरवों गांव निवासी द्वारिका 61वर्ष पुत्र बाबूलाल को वर्ष 1998 में हुए अपहरण मामले में कर्वी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा। इस मामले में चित्रकूट जनपद न्यायालय ने एक जून 2011 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। न्यायालय के निर्देश पर 22 सितम्बर 2013 को केन्द्रीय कारागार नैनी में सजा काटने के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि जेल उसकी तबियत खराब होने पर 3 जुलाई की सुबह बन्दी रक्षकों ने उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी शनिवार दोपहर मौत हो गई। चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी मौत की सूचना जेल एवं पुलिस को भेज दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in