केन्द्रीय कारागार नैनी में विचाराधीन कैदी की मौत

केन्द्रीय कारागार नैनी में विचाराधीन कैदी की मौत

प्रयागराज, 15 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय कारागार नैनी जेल के एक विचाराधीन कैदी की बुधवार दोपहर अचानक मौत हो गई। हालांकि बन्दीरक्षक उसकी जान बचाने के प्रयास में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले गए थे। कौशाम्बी जनपद के सराय अकिल गांव निवासी सन्तलाल पासी (40) पुत्र गैतल पासी को पुलिस ने किसी आपराधिक मुकदमें में गिरफ्तार करके नैनी जेल भेजा था। बुधवार सुबह सन्तलाल की अचानक तबियत बिगड़ी तो उसे उपचार के लिए बन्दीरक्षकों ने पहले जेल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत नाज़ुक होने पर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के लिए भेज दिया। लेकिन बन्दीरक्षक जब उसे उक्त अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही उसकी मौत की सूचना जेल पुलिस चौकी को दे दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in