cement-warehouse-raided-400-sacks-of-branded-company-fake-cement-confiscation

सीमेंट गोदाम पर छापा, ब्रांडेड कंपनी की 400 बोरी नकली सीमेंट जब्‍त

जबलपुर, 07 फरवरी (हि.स.)। गोहलपुर थानांतर्गत संजीवनी अस्पताल के पास रविवार को पुलिस ने एक गोदाम में छापा मारकर एक युवक को हिरासत में लिया है, जो लोकल सीमेंट को ब्रांडेड कंपनी की बोरी में भरकर मंहगे दामों में बाजार में बेचता था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर 4 सौ बोरी सीमेंट, बोरी सिलने वाली मशीन बरामद कर युवक से पूछताछ कर रही है | थाना प्रभारी गोहलपुर आर के गौतम ने बताया कि टेढ़ीनीम हनुमानताल निवासी शाहिद शाह ने संजीवनी अस्पताल के पास एक गोदाम किराए पर लिया था , जहां पर सस्ती सीमेंट खरीदकर लाता था और एसीसी जैसे ब्रांडेड कंपनियों की बोरी में भरकर बाजार में बेचता था। ब्रांडेड कंपनियों की बोरी शाहिद के द्वारा जहां पर बड़े-बड़े निर्माण के कार्य चल रहे है वहां से खरीदता था, कई जगह से बोरिया मुफ्त में मिल जाती थी, और कई जगह से खरीदकर लाता था. आरोपी अपने गोदाम में खाली बोरियों में सस्ती सीमेंट भरकर मशीन से सिलाई कर देता था, जिससे किसी को शाहिद के कारोबार पर संदेह नहीं हुआ और वह धड़ल्ले से सीमेंट बेचकर तीन गुना मुनाफा ले रहा था। इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की एक टीम ने उक्त गोदाम में घेराबंदी कर दबिश दिया तो देखा कि शाहिद अपने साथियों के साथ मिलकर सीमेंट की पैकिंग कर रहा था पुलिस ने मौके से विभिन्न ब्रांडेड कंपनी की 400 बोरी सीमेंट जब्त कर लिया है। पुलिस ने शाहिद को हिरासत लेकर पूछताछ किया तो उसने बताया कि वह 180 रुपए वाली सीमेंट को ब्रांडेड कंपनियों की बोरी में भरकर 255 से 300 रुपए तक प्रति बोरी बेचता था, आरोपित शाहिद ने पूंछताछ में बताया कि उसने यह कारोबार टेढ़ीनीम क्षेत्र के अंसारी नामक व्यक्ति से सीखकर स्वयं ही इस कारोबार में जुट गया। पुलिस की टीम सरगना की तलाश में जुटी है, मामले में आरोपी शाहिद के खिलाफ गोहलपुर थाने में धारा 420, ट्रेडमार्क की धारा 5, 6 आदि के तहत कार्रवाई की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ददन/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in