सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में एफसीआई अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया

cbi-registers-case-against-fci-officer-in-disproportionate-assets-case
cbi-registers-case-against-fci-officer-in-disproportionate-assets-case

नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने मध्य प्रदेश के भोपाल में संभागीय कार्यालय में तैनात एफसीआई के सहायक ग्रेड-1 अधिकारी किशोर मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही केंद्रीय एजेंसी ने मामले के संबंध में 13 जगहों पर तलाशी भी ली। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने मीणा के खिलाफ 2 दिसंबर 2016 से 29 मई 2021 के दौरान 2.93 करोड़ रुपये की अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति जमा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने भोपाल, विदिशा, खंडवा, झाबुआ, नरसिंहपुर, जबलपुर, नांदेड़ और जलगांव में ठेकेदारों और निजी व्यक्तियों के परिसरों सहित 13 स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारी ने बताया कि कथित घूसखोरी से जुड़े एक अन्य मामले की जांच के दौरान जुटाई गई जानकारी के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उक्त सहायक ग्रेड-1 अधिकारी सहित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा, रिश्वत के उक्त मामले में आरोपी के परिसरों की तलाशी के दौरान 3.01 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। अधिकारी ने बताया कि घूसखोरी के आरोप में पहले दर्ज मामले में संभागीय प्रबंधक, प्रबंधक (लेखा), प्रबंधक (सुरक्षा) और मीणा सहित चार गिरफ्तार लोगों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अधिकारी ने यह भी कहा कि मंडल प्रबंधक और दो प्रबंधकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मीणा को मंगलवार को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश, भोपाल के समक्ष पेश किया गया और 10 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in