cbi-raids-40-places-including-2-ias-officers-in-jampk-arms-license-case
cbi-raids-40-places-including-2-ias-officers-in-jampk-arms-license-case

सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर हथियार लाइसेंस मामले में 2 आईएएस अधिकारियों सहित 40 स्थानों पर छापेमारी की

नई दिल्ली/श्रीनगर, 24 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की कई टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में दो आईएएस अधिकारियों के आवासीय परिसरों सहित 40 स्थानों पर तलाशी ली। दिल्ली में सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी जम्मू, श्रीनगर, उधमपुर, राजौरी, अनंतनाग, बारामूला, दिल्ली सहित लगभग 40 स्थानों पर तत्कालीन लोक सेवकों (आईएएस अधिकारियों सहित) के आधिकारिक और आवासीय परिसरों में तलाशी ले रही है। उन्होंने बताया कि करीब 20 घरों में रखे गए बंदूक की भी तलाशी ली जा रही है। सीबीआई के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि शनिवार की सुबह तलाशी शुरू हुई है। एजेंसी के एक सूत्र ने खुलासा किया कि सीबीआई श्रीनगर के पूर्व उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी और एक अन्य आईएएस अधिकारी नीरज कुमार सहित अन्य के परिसरों की तलाशी ले रही है। सीबीआई ने 2018 में जम्मू-कश्मीर सरकार की सहमति और केंद्र सरकार से आगे की अधिसूचना पर मामला दर्ज किया था और राज्य पुलिस से जांच की थी कि 2012 से 2016 की अवधि के दौरान कुपवाड़ा सहित जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों के जिला मजिस्ट्रेट पैसे के बदले धोखाधड़ी और अवैध रूप से थोक हथियार लाइसेंस जारी किए थे। --आईएएनएस एनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in