सीबीआई की कार्रवाई: एनटीपीसी फलोदी में कार्यरत मैनेजर एक दिन की रिमाण्ड पर

सीबीआई की कार्रवाई: एनटीपीसी फलोदी में कार्यरत मैनेजर एक दिन की रिमाण्ड पर

जोधपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन फलोदी में कार्यरत मैनेजर को एक लाख रूपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। उसे गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। जहां से एक दिन की रिमाण्ड पर लिया गया है। उसने एक ठेकेदार से कार्य की नियमितता को बनाए रखने और कार्यों में त्रुटियां नहीं निकाले जाने के एवज में लिए थे। सीबीआई सूत्रों के अनुसार नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (एनटीपीसी) फलोदी में कार्यरत मैनेजर ओमप्रकाश को एक लाख रूपयों की रिश्वत लेते पकड़ा गया था। उसने प्लेट वाशिंग ठेकेदार भोमसिंह से यह रिश्वत राशि ली। रिश्वत में करीबन साढ़े तीन लाख रूपए मांग गए थे। मगर बाद में सौदा एक लाख रूपए में तय हुआ। यह रिश्वत की राशि मैनेजर ने उससे कार्य की नियमितता को बनाए रखने और कार्यों में त्रुटियां नहीं देखी जाने के लिए मांगी थी। मैनेजर ओमप्रकाश को आज एक दिन की रिमाण्ड पर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in