cbi-files-supplementary-charge-sheet-against-4-in-chit-fund-scam
cbi-files-supplementary-charge-sheet-against-4-in-chit-fund-scam

सीबीआई ने चिटफंड घोटाले में 4 के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया

नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को असम में एक चिटफंड मामले की जांच के सिलसिले में चार लोगों के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र (सप्लीमेंट्री चार्जशीट) दायर किया। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि चिटफंड घोटाले के सिलसिले में तत्कालीन कानूनी सलाहकार मोहम्मद अफजल हुसैन, अंतरा मुखर्जी, बिस्वजीत बेरा और तपन साहा उर्फ तपन साहू (सभी सिलिकॉन ग्रुप ऑफ कंपनीज के तत्कालीन निदेशक) के खिलाफ गुवाहाटी में एक अदालत के समक्ष पूरक आरोप पत्र दायर किया गया है। सीबीआई ने 22 अगस्त 2015 को एक मामला दर्ज किया था और जांच के दौरान यह पता चला था कि आरोपी ने कथित तौर पर बड़ी संख्या में निवेशकों को प्रोडक्शन रजिस्ट्रेशन लेटर या सुरक्षित प्रतिदेय डिबेंचर जारी करके जमा के रूप में 2013 तक 9.39 करोड़ रुपये की बड़ी मात्रा में सार्वजनिक धन एकत्र किया था। उन्होंने कहा कि कंपनी की नगांव और असम में संचालित अन्य शाखाओं के निवेशकों को उनके निवेश की वापसी न करके धोखा दिया गया और कंपनियों के निदेशकों सहित आरोपियों द्वारा राशि का दुरुपयोग किया गया। सीबीआई ने 10 अक्टूबर 2018 को चार्जशीट दाखिल की थी। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in