cbi-arrests-2-people-in-odisha-chit-fund-case
cbi-arrests-2-people-in-odisha-chit-fund-case

ओडिशा चिटफंड मामले में सीबीआई ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

भुवनेश्वर, 15 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने गुरुवार को ग्रीन रे इंटरनेशनल चिटफंड मामले में ओडिशा के बालासोर जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मीर सहीमत उर्फ कालू और मीर जमीरुद्दीन के रूप में हुई है, जो चिटफंड फर्म के प्रबंध निदेशक मीर साहिरुद्दीन के भाई हैं। एक खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, सीबीआई, जो ओडिशा में करोड़ों के चिटफंड घोटाले की जांच कर रही है, ने गुरुवार सुबह जेलेश्वर इलाके में छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार किया। साहिरुद्दीन, जो पहले नाइजीरिया भाग गया था, उसे फरवरी 2017 में कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था। कंपनी ने कथित तौर पर ओडिशा और अन्य राज्यों के भोले-भाले निवेशकों से लगभग 2,000 करोड़ रुपये ठगे थे। सूत्र ने कहा कि साहिरुद्दीन ने हवाला लेनदेन के जरिए कुछ बाहर के देशों में पैसा लगाया था। ग्रीन रे इंटरनेशनल उन 44 कंपनियों में से एक है, जिसकी जांच उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद सीबीआई कर रही है। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in