caught-with-illegal-liquor-13-stolen-motorcycles-from-the-accused
caught-with-illegal-liquor-13-stolen-motorcycles-from-the-accused

अवैध शराब के साथ पकड़ाएं आरोपितों के पास से मिली 13 चोरी की मोटर सायकिलें

गुना, 14 जून (हि.स.)। अवैध शराब के खिलाफ चल रही निरंतर कार्रवाई के दौरान सिटी कोतवाली पुलिस को दोहरी सफलता मिली है। अवैध शराब के साथ पकड़े गए दो पारदी बदमाशों के पास से पुलिस ने 13 चोरी की मोटर सायकिलें बरामद की है। पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा किया। दरअसल गत दिवस अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने हड्डीमील गुना स्थित पानी की टंकी के पास से मोहिल पारदी निवासी ग्राम बीलाखेड़ी थाना धरनावदा हाल हड्डीमील गुना को पकड़ा था। उक्त आरोपित बगैर नंबर प्लेट की एक स्प्लेण्डर मोटर सायकल पर हाथ भट्टी की बनी 65 लीटर अवैध शराब गिरफ्तार हुआ था। इसी तरह पुलिस ने श्रीराम कॉलोनी स्थित मेडीकल के बगीचा से सोल्जर पारदी निवासी ग्राम मुरादपुर को भी बगैर नंबर प्लेट की एक होण्डा ट्विस्टर मोटर सायकल के साथ पकड़ा था। जिसके पास से पुलिस ने 55 लीटर अवैध शराब बरामद की थी। पुलिस ने दोनों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर मोटर सायकिलों के संबंध में दस्तावेज मांगें तो आरोपित कुछ नहीं बता पाएं। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने उक्त दोनों मोटर सायकिलें चोरी करना बताया। जिसके बाद पुलिस द्वारा इनसे और सख्ती से पूछताछ की गई उन्होंने कुल 13 मोटर सायकलें चोरी करना स्वीकार किया। जिनकी निशादेही से पुलिस ने उनके घरों से चोरी की 11 और मोटर सायकलें बरामद कर ली गईं हैं। पुलिस द्वारा बरामद बाईकों में 3-3 कोतवाली एवं 3 केंट क्षेत्र से चोरी की गईं थी। जबकि 7 मोटर सायकलों की अभी पतारसी की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी में कोतवाली टीआई निरीक्षक मदनमोहन मालवीय, धरनावदा टीआई गजेन्द्र सिंह बुन्देला, सुरेन्द्र सिंह बैस, रविनंदन शर्मा, नरेन्द्र गोयल, महेन्द्र सिंह चौहान, संतोष तिवारी, महेश, धीरेन्द्र गुर्जर, सुशील रावत, नीलेश रघुवंशी, भोलाराम रघुवंशी, मनोज रघुवंशी एवं धर्मेन्द्र रघुवंशी का विशेष योगदान रहा है। इनकी मिलीं मोटर सायकिलें चोरी गई मोटर सायकिलों में 5 जून 21 को देवेन्द्र शर्मा निवासी सांईसिटी कॉलोनी गुना की होण्डा साईन, 15 अक्टूबर 20 को रंजीत भगत निवासी वीरेन्द्र नगर बजरंगढ़ रोड की पल्सर एमपी 08 एमएन 7096, 12 अप्रेल 21 को संतराम राठौर निवासी चांदशहबली रोड की एमपी 08 एमजी 9322, 26 मार्च 21 को काशीराम अहिरवार निवासी श्रीराम कॉलोनी की एमपी 08 एमएन 4107, 25 अप्रैल 21 को आलोक उपाध्याय निवासी सोनी कॉलोनी की एमपी 08 एमआर 5743 एवं एमपी 08 एमएन 7370 चोरी हुई थीं। इनके अलावा 7 मोटर सायकलें आरोपियों द्वारा जिला शिवपुरी, अशोकनगर, राजगढ़ आदि जिलों से चोरी की गई हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर धारा 411, 403 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपितों को न्यायालय पेश किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in