caste-words-told-to-doctor-by-obstructing-government-work-case-registered
caste-words-told-to-doctor-by-obstructing-government-work-case-registered

शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर चिकित्सक से कहे जातिसूचक शब्द, केस दर्ज

राजगढ़, 15 जून (हि.स.)। जिले के पचोर थाना क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वैैक्सीनेशन को लेकर हुए विवाद पर चिकित्सक के साथ अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्द कहे गए। पुलिस ने मंगलवार को चिकित्सक की शिकायत पर व्यक्ति के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डाॅ. धर्मराज (55)पुत्र बद्रीलाल पच्चीसीया ने बताया कि बैक्सीनेशन को लेकर हुई बहस पर पचोर निवासी माखन विजयवर्गीय ने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए उनसे जातिसूचक शब्द बोले। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 294, 353, 186, 506, एससीएसटी एक्ट, 3/4 मप्र. चिकित्सक या चिकित्सा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in