cash-theft-including-30-year-old-ashtadhatu-and-stone-sculptures-at-digambar-jain-temple

दिगम्बर जैन मंदिर में 500 वर्ष पुरानी 30 अष्टधातु और पाषाण मूर्तियां सहित नकदी चोरी

जयपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में घाट की गूणी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार देर रात नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाश मंदिर परिसर में पुजारी व मति माताजी को कमरे में बंद कर दिया और मंदिर के ताले तोडक़र 500 वर्ष पुरानी 30 अष्टधातु और पाषाण मूर्तियां, छत्र, कीमती सामान व नकदी चोरी कर ले गए। चोरों ने मंदिर के पुजारी के कमरे की बाहर से कुंदी लगा दी और मंदिर में ही रह रहीं आर्यिका सुविश्वास मति माताजी के कमरे को भी बाहर से बंद कर दिया। आर्यिका सोमवार अल सुबह जागी। उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा। तब पता चला कि दरवाजा बाहर से बंद है। इसके बाद उन्होंने पुजारी को आवाज दी। पुजारी ने उठकर देखा तो उसके कमरे के भी कुंदी लगी हुई थी। इसके बाद पुजारी गेट तोड़कर बाहर निकला। बाहर आकर उसने देखा कि मंदिर परिसर में सभी ताले टूटे थे। इसके बाद मंदिर कमेटी को वारदात की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। थानाधिकारी ग्यासूद्दीन ने बताया कि विद्याधर बाग के सामने दिगम्बर जैन मंदिर पार्श्वनाथ में देर रात नकबजनी की वारदात हुई। मंदिर का ताले तोडक़र चोर बदमाश अंदर घुसे। मंदिर परिसर में रहने वाली आर्यिका सुविश्वास मति माताजी और पुजारी के कमरों के बाहर से कुंदी लगाई। जिसके बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने 500 वर्ष पुरानी अष्टधातु और पाषाण की 30 मूर्तियां, 3 आभामडंल, 3 छत्र, प्राचीन यंत्र व 65 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए। इसके अलावा दानपात्र के ताले भी टूटे पड़े थे। दो किलो चांदी का सामान भी नहीं मिला। सुबह जाग होने पर अंदर से बंद पाने पर पुजारी गेट को धक्का देकर बाहर निकाला। जिसके बाद चोरी का पता चला। मंदिर में नकबजनी का पता चलने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और मौके पर लोग इकठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर बदमाशों को जल्द पकडऩे का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने बताया कि मंदिर की छत की ओर जाने वाले रास्ते पर भी रुपए गिरे हुए मिले हैं। सम्भवत चोर वारदात को अंजाम देने के लिए छत के रास्ते से आए है। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ ही नकबजनों की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in